गुड़गांव, मई 9 -- रेवाड़ी, संवाददाता। राजस्थान की ओर रवाना हुई ट्रेन में चोर एक महिला यात्री का बैग चोरी कर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। बैग में 4.36 लाख की नगदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान था। जीआरपी थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जिला डिडवाना के गांव खुनखुना निवासी रेखा ने कहा कि 28 अप्रैल को वह अपनी मम्मी नाथी देवी व भाई राहुल के साथ दिल्ली से डिडवाना के लिए रवाना हुई थी। जब ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन से चली तो पास खड़ा एक युवक उसका काला बैग चोरी कर चलती ट्रेन से कूद गया। बैग में 4.36 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान था। वारदात के दिन वे शिकायत दर्ज नहीं करवा सके। बीती शाम रेवाड़ी पहुंचे उन्होंने शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेन में सो रही महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी रेवाड़ी, संवाददाता...