भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से विगत चार माह में दो बार विकास योजनाओं के लिए निकाले टेंडरों में कई को एकल संवेदक या किसी संवेदक द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने की वजह से रद्द कर दिया गया था। इसको लेकर नगर निगम की ओर से एक बार फिर री-टेंडर की सूची जारी की गई है। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल के अनुसार कुल 40 विकास योजनाओं का री-टेंडर जारी किया गया है। री-टेंडर की गई योजनाओं की कुल राशि 4 करोड़ 35 लाख 13 हजार 211 रुपये है। निविदा कागजात डाउनलोड करने के लिए 29 जनवरी 2026 और अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2026 है। वहीं 30 जनवरी को प्री बिड बैठक का आयोजन किया जाएगा। 6 फरवरी को निकाले गए टेंडरों की तकनीकी बिड खोली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...