सहारनपुर, नवम्बर 26 -- कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने 4 करोड़ 33 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से साढ़े चार किलो स्मैक बरामद हुई है। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड सहित सहारनपुर में सप्लाई करता था। पकड़े गए आरोपों का नाम आसिफ खान है, जो बरेली का रहने वाला है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आरोपी के गिरोह कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के आधार पर मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को तोड़ा जाएगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ 33 लाख रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...