बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरुवार को एसआईआर की समीक्षा बैठक करने बरेली आ रहे हैं। इससे पहले बरेली में बुधवार शाम तक एसआईआर का कार्य 99.98 फीसदी पूर्ण हो गया। 4,30,559 मतदाता ऐसे हैं जिनका वर्ष 2003 की मतदाता सूची से लिंक नहीं मिल रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ इनका रिकॉर्ड खोजने में जुटे रहे। गुरुवार को एसआईआर के अंतिम दिन भी यह कवायद जारी रहेगी। बुधवार शाम तक बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर और बरेली कैंट में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। बिथरी चैनपुर में 99.92 फीसदी, बरेली सिटी में 99.98 फीसदी और आंवला में 99.94 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। पूरे जिले में 4,30,559 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका रिकॉर्ड वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने ऐसे...