एटा, मई 22 -- कस्बा में मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्य को पूरा करने के लिए नगर पंचायत राजा का रामपुर को अलग-अलग योजना के तहत कुल 4.30 करोड़ की धनराशि क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के प्रयास से मंजूर हुआ है। इस बजट में क्षेत्र के श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 30 लाख, नगरीय पेयजल योजना के लिए 1.99 करोड़, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत 02 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने बताया कि नगर पंचायत रामपुर को करीब 4.30 करोड़ का बजट नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने स्वीकृत किया है। जल्द ही इस बजट से कस्बा के विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...