अररिया, मार्च 19 -- सीएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई नेपाली करंसी लेकर जोगबनी क्षेत्र से नेपाल जा रहा था युवक जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल खुली सीमा से बेनामी चार लाख 28 हजार नेपाली करेंसी के साथ एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एसएसबी ने इनकेपास से एक बाइक भी जब्त किया है। यह कार्रवाई जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम लीडर ज्योति प्रसाद बोराह तीन अन्य जवानों के साथ मिलकर सीमा स्तंभ संख्या 180/1 के समीप की है। आरोपी का पहचान शंभू सहनी पिता उमेश सहनी इंदिरा नगर वार्ड 4 जोगबनी के रूप में हुई है। युवक शंभू सहनी नेपाली रुपया लेकर भारत से नेपाल जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही एसएसबी को ...