देवरिया, अप्रैल 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा पगरा परसिया वार्ड नं.17 जटमलपुर में 4.24 करोड़ की लागत से बनवाए गए फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट ( एफएसटीपी) में मानव मल से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 32 केएलडी क्षमता वाले इस प्लांट का संचालन सोलर से ही किया जा रहा है। प्लांट में मल से सॉलिड को अलग कर खाद बनाया जा रहा है, जबकि वेस्ट वॉटर का शोधन कर उसे खेतों में खाद तौर पर प्रयोग करने योग्य बनाया जा रहा है। शहर के घरों से निकलने वाले मानव मल से जटमलपुर स्थित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट में खाद बनाया जा रहा है। जिसके लिए घरों में स्थित सेफ्टी टैंकों की सफाई करने के बाद उसमें से निकलने वाले मानव मल को सेफ्टी टैंक सफाई करने वाली गाड़ी से एफएसटी प्लांट पर ले जाया जाता है। जहां मानव मल को मशीन के टंकी में ग...