पूर्णिया, जनवरी 26 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसौनी टॉल प्लाजा के समीप चोरी की टोटो के साथ एक महिला सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से 4.20 ग्राम स्मैक भी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई। चोरी की एक टोटो के साथ एक महिला सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। महिला 19 वर्षीय मनीषा खातून थाना सदर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान टोला निवासी मंगला अंसारी की पुत्री है। गिरफ्तार चालक 19 वर्षीय आशिफ सदर थाना क्षेत्र के सिटी चांदनी चौक पासी टोला निवासी मो. अजुल का पुत्र है। उन्होंने बताया कि जब्त टोटो चोरी का है। टोटो का चेचीस एवं इंजन नम्बर मिटाया हुआ है। यह प्रतीत होता है कि गिरफ्तार व्यक्ति टोटो चोर गिरह का सदस्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...