बगहा, जून 5 -- नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 28 मुक्ति धाम का निर्माण किया जाएगा। इसे नगर निगम के बोर्ड द्वारा पारित किया गया है। जिस पर कुल 4, 13, 79, 528 लागत लगेगी। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के विस्तार से मृतक परिवार के पीड़ित लोगों को अपने पास पड़ोस में सुविधा प्राप्त होने के साथ पर्यावरण संरक्षा की भी पूर्ति होगी। उन्होंने बुधवार को एई कृष्णा कुमार के साथ वार्ड 2 में चंद्रावत नदी के तूफानी घाट पर नव निर्मित 'मुक्ति धाम का स्थल निरीक्षण किया। जहां लाखों की खर्च से समर्सेबल बोरिंग, मोटर पंप के साथ पूरी संरचना की सुरक्षा पर विशेष निगरानी का आदेश दिया।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अलावा वार्ड 36 के बैराठ में माई स्थान के पास मुक्तिधाम के निर्माण पर 13,01,669 रुपये क...