रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- रुद्रपुर। पूर्व सभासद रामबाबू ने किच्छा बाईपास रोड पर स्थित 4.07 एकड़ मछली तालाब की सरकारी भूमि पर नियमों के विरुद्ध फ्री होल्ड कराने का आरोप का आरोप लगाया है। गुरुवार को सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सभासद ने कहा कि राजस्व ग्राम लमरा खसरा संख्या-2 की यह भूमि वर्ष 1988 में नगर पालिका रुद्रपुर ने मछली पालन के लिए नीलाम की थी। पांच बोलीदाताओं ने मिलकर 37,000 रुपये की उच्चतम बोली लगाई थी और नियमानुसार 25 प्रतिशत राशि जमा कराई थी लेकिन शासन ने वर्ष 1993 में इस भूमि को केवल दो वर्ष के लिए लीज पर देने की अनुमति दी थी। वहीं बोलीदाताओं ने इसकी सहमति नहीं दी। एक बोलीदाता ने मामले में वर्ष 2005 में अपने पक्ष में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया और वर्ष 2007 में अपने पिता और भाइयों के नाम से निय...