नई दिल्ली।, मार्च 17 -- मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा करते हुए कहा कि इस चुनाव में 4एम यानी बाहुबल, धनबल, गलत सूचना और आचार संहिता का उल्लंघन में मामले में चुनौतियां हैं। आयोग ने हालांकि दावा किया कि इससे निपटने में वह पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध है। राजीव कुमार ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में चार प्रमुख चुनौतियां हैं। इसमें पहला मसल पावर यानी बाहुबल है। इससे निपटने के लिए निर्वाचन आयोग ने कुछ दिशा-निर्देश और नियम जारी किए हैं ताकि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो सकें। उन्होंने कहा कि हमने समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीमाओं पर ड्रोन से निगरानी

अर्धसैनिक बलों को पर्याप्त रूप से तैनात किया जाएगा। प्रत्येक जिल...