नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- साड़ी-सूट हो या वेस्टर्न ड्रेसेस हर लुक पर लड़कियां लंबा दिखना पसंद करती हैं और इसके लिए 4-5 इंच लंबी हील्स पहन लेती हैं। हील्स फैशन लुक को परफेक्ट दिखाती है और आप भी बोल्ड दिखती हैं लेकिन लंबे समय तक इसे पहने रहने से पैरों में दर्द होने लगता है। अगर आप हील्स पहनना पसंद नहीं करती हैं और हर आउटफिट पर लंबी दिखना चाहती हैं, तो फैशन स्टाइलिस्ट अपर्णा अग्रवाल के कुछ फैशन टिप्स आप फॉलो कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि बिना हील्स पहनें आप कैसे लंबी दिख सकती हैं।बिना हील्स के लंबे दिखने के 5 तरीके1- हाई वेस्टेड बॉटम्स हाई वेस्टेड बॉटम्स पहनना शुरू करें। हाई वेस्टेड का मतलब है वेस्ट लाइन वाली पैंट, जींस, स्कर्ट, प्लाजो जो भी आप कैरी करना पसंद करती है। ऊपर टॉप पहनें और नीचे हाई वेस्टेड बॉटम्स पहन लें, इससे आप लंबी दिखेंगी। इस...