बिलासपुर, मई 1 -- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) कैंप के दौरान उन्होंने गैर मुस्लिम स्टूडेंट्स को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया था। घटना को लेकर 26 अप्रैल को 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अब पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने पकड़ लिया। डीएसपी रश्मीत कौर चावला ने यह जानकारी दी। दिलीप झा, छह फैकल्टी सदस्य और एक स्टूडेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत धर्म के आधार पर नफरत बढ़ाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत अन्य अपराधों के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने 31 मार्च को एनएसएस कैंप में 159 छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाया था, जबकि इसमें से महज 4 ही मुस्...