पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने 20 विषयों के कुल 3434 सीटों पर पीजी में नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों का 4 से 9 नवम्बर तक पूर्णिया विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन होगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने दिशानिर्देश जारी कर दिया है। जारी दिशानिर्देश के तहत पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु सिर्फ दो ही मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिया जायेगा। प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर सिर्फ ऐसे ही आवेदकों का नामांकन होगा जिन्होंने स्नातक के ऑनर्स विषय में ही आपना आवेदन किया है। जबकि सब्सिडियरी...