देवघर, जनवरी 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम देवघर के सभागार में गुरुवार को उप नगर आयुक्त सागरी बराल की अध्य्क्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस बैठक में उप नगर आयुक्त द्वारा मुख्य रूप से राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए आदेश दिया गया। इस दौरान उप नगर आयुक्त द्वारा राजस्व टीम को यह आदेश दिया गया की निगम क्षेत्र में जितने भी व्यावसायिक अपार्टमेंट, होटल, मैरेज हॉल , निजी स्कूल, निजी कॉलेज , मॉल इत्यादि प्रतिष्ठानों की जांच कर उनका रीअस्सेस्मेंट किया जाए। पूर्व में निगम द्वारा जांच में पाया गया है कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में बहुत सारे होल्डिंगधारी ऐसे है, जो अपना होल्डिंग टैक्स आवासीय दे रहे हैं, किंतु अपने यहां होटल, लॉज, निजी स्कूल, शोरूम आदि कॉमर्सियल यूज़ कर रहे हैं, जो की नियम के विरुद्ध है। इनको वा...