रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर। नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख की प्रथम बैठक अब 4 सितंबर को होगी। यह बैठक विकास खंड रुद्रपुर के सभागार में प्रातः 11:00 बजे शुरू होगी। खंड विकास अधिकारी असित आनंद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 22 अगस्त 2025 को जारी संशोधित शासनादेश के तहत यह नई समय सारणी प्रदेशभर में लागू की गई है। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...