नई दिल्ली, अगस्त 29 -- इसी साल मई में खबरें आई थीं कि TVS एक नए एनटॉर्क पर काम कर रही है। ये मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़े साइज का होगा। अब कंपनी ने ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि एनटॉर्क 150 अगले महीने 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। एनटॉर्क लंबे समय से भारत में निर्मित स्पोर्टी 125cc स्कूटरों में एक मानक रहा है। TVS इस हाई-कैपेसिटी वाले मॉडल के साथ इसे एक कदम आगे ले जाना चाहता है। बता दें कि टीवीएस ने हाल ही में अपना नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपए है। 150 से 160cc स्कूटर सेगमेंट लिक्विड-कूल्ड हीरो जूम 160 और यामाहा एरोक्स 155 जैसे मॉडलों के साथ-साथ एयर-कूल्ड अप्रिलिया 160cc रेंज के साथ लगातार बढ़ रहा है। आगामी एनटॉर्क 150 इस सेक्टर में TVS का एंट्री द्वार होगा। यामाहा Aerox 155 क...