नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Delhi Car Blast: फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ.शाहीन शाहिद और लखनऊ से गिरफ्तार डॉ.परवेज के भाई शोएब ने बुधवार को शाहीन के बारे में कई खुलासे किए। शोएब का कहना है कि पिछले चार साल से डॉ.शाहीन का उनसे या उनके परिवार से कोई संबंध या बातचीत नहीं थी। क्या पिता की बात होती थी? के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम। शोएब ने बताया कि डॉ.शाहीन और डॉ.परवेज से उनके यही संबंध हैं कि वे दोनों भाई बहन हैं। शोएब ने जहां डॉ.शाहीन से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया वहीं डॉ.परवेज को सुलझा हुआ आदमी बताया और कहा कि उससे हाल-चाल होता था। दिल्ली धमाके में डॉ.शाहीन का नाम आने पर शोएब ने कहा कि वह आरोपी है इसका पता मीडिया से ही चला। हमें इस बारे में कुछ नहीं मालूम। शोएब ने यहां तक कहा कि डॉ.शाहीन फरीदाबाद में रह रही ह...