नई दिल्ली, जून 20 -- भारतीय बाजार से एक और कार का सफर हमेश का लिए खत्म हो गया है। दरअसल, इस बार वोल्वो S90 मिडसाइज लग्जरी सेडान ने देश को टाटा कर दिया है। अब ये कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वोल्वो इंडिया ने इसे अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। S90 का फेसलिफ्टेड वर्जन भारत में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। ग्लोबली इसे अप्रैल में एक और फेसलिफ्ट के साथ अपडेट किया गया था। अब वोल्वो के पास भारत में सिर्फ SUV लाइन-अप ही रह गया है। इस साल भारतीय बाजार से ऑडी A8 L, ऑडी RS5 स्पोर्टबैक, टाटा नेक्सन EV 40.5kWh, मारुति सियाज और मर्सिडीज-बेंज GLB को बंद कर दिया गया है। भारत में वोल्वो S90 को सिर्फ 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आती थी, जो 250hp का पावर जनरेट करता था। इसे सिंगल फ़ुली लोडेड B5 ट्रिम के ...