नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस में पिछले चार साल से चल रहे युद्ध के बीच शुक्रवार को पहली बार शांति समझौते के लिए बैठक हुई। अबू धाबी में हुई इस बैठक में रूस, अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारी एक मंच पर साथ आए। इस तरह दोनों देशों के बीच समझौते की उम्मीद जगी है। हालांकि इस बैठक के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। यह बैठक शनिवार को फिर होगी। इस मामले से परिचित एक सूत्र ने यह जानकारी दी। यूक्रेन युद्ध के चार साल के दौरान पहली बार होगा, जब शांति समझौते के लिए रूस, अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारी एक मंच पर होंगे और युद्ध विराम को लेकर बैठक करेंगे। ये अहम बैठक अबू धाबी में होगी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों से मुलाकात की। इसके बाद क्रेमलिन के एक सीनियर सहयोगी ने यह...