नई दिल्ली, जुलाई 23 -- 52 वर्षीय जहांगीर 'जेह' वाडिया चार साल के ब्रेक के बाद फैमिली बिजनेस में लौटे हैं। उनका फोकस बॉम्बे डाइंग को टेक्सटाइल ब्रांड से रियल एस्टेट कंपनी में बदलने और नए व्यवसायों को खोजने पर है। भाई नेस वाडिया (54) और पिता नुस्ली वाडिया (81) के साथ मिलकर वे समूह की संपत्ति को 'बॉम्बे रियल्टी' ब्रांड के तहत संस्थागत बनाने की योजना बना रहे हैं। इस खबर के बाद बॉम्बे डाइंग के शेयरों में शुरुआती कारोबार में ही 7 पर्सेंट से अधिक की उछाल है। आज 168 रुपये पर खुलकर 177 रुपये पर पहुंच गए। द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक जेह वाडिया ने कहा, "मेरी भूमिका शेयरधारकों के लिए संपत्ति बनाने, कॉर्पोरेट प्रशासन को मजबूत करने और स्पष्ट दृष्टि देना है।"व्यापारिक रणनीति संपत्ति का सदुपयोग: पहले समूह की जमीनों (वर्ली, सिवरी) को विकसित किया जाएगा, फि...