गायघाट, अगस्त 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जो आपस में भाई बहन थे। गायघट थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में गुरुवार की दोपहर की घटना है। बच्चे घर में खेल रहे थे। मिट्ठु कुमार सिंह के चार वर्षीय पुत्र रुद्र कुमार और ढाई साल की पुत्री अनुष्का कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई। खेलने के दौरान दोनों स्टैंड फैन के नंगे तार की चपेट में आ गये, जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए। काफी देर तक दोनों छटपटाते रहे। उसके बाद दम तोड़ दिया। घर के बरामदे में स्टैंड फैन गिरा हुआ था। बच्चों के पिता मिट्ठु सिंह बिजली मिस्त्री हैं। वे कहीं काम करने गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी सोनी देवी बाजार से दवा लेने गई थी। दवा लेकर पहुंची मिट्ठु की पत्नी दोनों बच्चे को देखकर बदहवास हो गई। रोने की आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोग दोनों बच्चों के शव देखकर...