नई दिल्ली, जुलाई 3 -- दिल्ली विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम (FYUP) में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें तीन साल बाद ही डिग्री लेकर कोर्स से बाहर निकलने की अनुमति दे दी है। इस बारे में गुरुवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि जिन छात्र-छात्राओं ने यूजी करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 के अंतर्गत छह सेमेस्टर (तीन साल) सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं, वे तीन वर्षीय डिग्री लेकर कोर्स से बाहर निकलने के पात्र हैं। डीयू के इस फैसले को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आम तौर पर किसी भी कोर्स के लिए एक सामान्य डिग्री या सिंगल-कोर विषयों के लिए ऑनर्स डिग्री तीन साल की ही होती है। डीयू की तरफ से इस बारे में जारी अधिसूचना में लिखा है, 'उपरोक्त विकल्प का लाभ उठाने के ...