बस्ती, मई 12 -- यूपी के बस्ती से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की रात 4 साल की बच्ची के साथ हैवानियत हुई। दरिंदों ने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। सोमवार की भोर में खून से लथपथ हालत में मासूम झाड़ियों में पड़ी मिली। मेडिकल परीक्षण के बाद हालत गंभीर होने से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, इस जघन्य घटना की जानकारी बीमार पिता को हुई तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार कोतवाली के कटेश्वर पार्क के पास रविवार की रात चार वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। सोमवार की भोर में मां की आंख खुली तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। वह आसपास तलाशने निकली तो एक निजी अस्पताल के पीछ...