हरिद्वार, मई 17 -- मनसा देवी रेलवे टनल में चार साल की मासूम की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में मासूम बच्ची रेलवे ट्रैक पर नजर आ रही है। बच्ची पूरी मासूमियत के साथ अपने पिता के परिचित गंजू उर्फ दढ़ियल के पीछे-पीछे चलती हुई टनल की ओर जाती दिख रही है। गंजू पर ही बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। शुक्रवार को बच्ची का शव मनसा देवी टनल में पड़ा मिला था। शुक्रवार सुबह शव को बच्ची के पिता ने ही तलाश के दौरान खोज निकाला और कोतवाली लेकर पहुंचे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन गंजू का बच्ची के पिता से विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी झगड़े का बदला लेने के लिए उसने बच्ची को निशाना बनाया। वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और कुछ ही देर में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंजू की पहचान क...