शहडोल, जुलाई 5 -- मध्यप्रदेश के शहडोल ज़िले के एक सरकारी हाई स्कूल की दीवारें रंगने का मामला सुर्खियों में है। वजह? महज 4 लीटर पेंट पोतने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगाए गए! जी हां, कुल 233 लोग इस 'ऐतिहासिक' पुताई में जुटे थे। अब इस कारनामे का बिल भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर आप माथा पकड़ लेंगे।लाख रुपये का पेंट और हरी झंडी इस रंगबाजी की लागत भी कम नहीं थी। 4 लीटर पेंट से दीवारें चमकाने का बिल बना 1 लाख 6 हजार रुपये का। बड़ी बात यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बिल को बिना पलक झपकाए मंजूरी दे दी। सवाल यह है कि क्या 4 लीटर पेंट इतना जादुई था कि उसने इतने लोगों को काम दिया? या एमपी के स्कूलों में घोटाले का अजब खेल चल रहा है। इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची का बयान सामने आया है। मीडिया ...