नई दिल्ली, अगस्त 5 -- भारतीय डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम (DoT) ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत देशभर में लगभग 4 लाख SIM कार्ड्स को बंद कर दिया है, जिनमें से अधिकांश को फर्जी दस्तावेज़ या नियमों का उल्लंघन कर जारी किया गया था। यह कार्रवाई Sanchar Saathi पोर्टल और AI बेस्ड डिजिटल विश्लेषण की मदद से की गई, जिससे यह सुनिश्चित हो रहा है कि फोन नंबर और SIM कार्ड्स की प्रामाणिकता सुरक्षित रहे। यह उन SIM कार्ड्स के साथ किया गया जिनके पास नौ SIM प्रति व्यक्ति की सीमा से अधिक थे या जिनके रजिस्ट्रेशन में गलतियां पाई गई हैं। इस अभियान का उद्देश्य cybercrime की जड़ में जाकर उसे खत्म करना और fraudulent कॉल्स, SMS या financial scams से बीमार स्थिति को रोका जाना है। साथ ही SIM ब्लॉकेज की वजह से तत्काल प्रभाव होगा जिसका अनुभव कई यूजर्स ने Sanchar Saathi पोर्टल पर दर...