मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के सघन मॉनिटरिंग में मुंगेर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2025 जोर-जोर से चल रहा है। इसी बीच इसके प्रचार- प्रसार एवं इसके प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से एक जागरूकता रथ को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार और स्वीप नोडल सुनीरा प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि, यह जागरूकता रथ जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन एवं मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने और आवश्यक दस्तावेज संग्रह करने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं, इसके माध्यम से मतदाताओं को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी और अधिक-...