नई दिल्ली, जुलाई 16 -- यूपी के अयोध्या के होम स्टे में 36 साल के युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। कोतवाली के दर्शन नगर क्षेत्र स्थित एक होम स्टे में एक युवक में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। । मौके पर पहुंची को सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में एक होम स्टेशन संचालक की ओर से उधारी का चार लाख रुपए वापस न करने पर यह कदम उठाने की बात लिखी गई है। पुलिस ने संबंधित होम स्टे के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर स्थित माधव होम स्टे में बुधवार सुबह युवक भोला गुप्ता का शव मिला है। शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पुलिस मौके पहुंची। मौके सुसाइड नोट मिला है। इसमें उधारी न मिलने की बात लिखी है। बताया जा रहा है कि युवक भोला गुप्ता...