नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अप्रैल 25 -- दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने फर्जी फार्मेसी रजिस्ट्रेशनों की जांच के बाद गिरफ्तार दिल्ली फार्मेसी काउंसिल (डीपीसी) के पूर्व रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह सहित 48 लोगों से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा किया है। दलाल चार लाख रुपये में फार्मासिस्ट बनने का पैकेज दे रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की जांच में सामने आया है कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बड़ी संख्या में ऐसे दलाल सक्रिय है, जो अनपढ़ को भी चार लाख रुपये में मैट्रिक का सर्टिफिकेट, फार्मेसी का डिप्लोमा और फार्मेसी रजिस्ट्रेशन नंबर तक उपलब्ध करवा रहे हैं। इस घोटाले में दलालों के साथ डीपीसी के पूर्व रजिस्ट्रार कुलदीप सिंह और कई कॉलेजों के मालिक भी शामिल हैं। पुलिस इस मामले में उनकी तलाश कर रही है। 4,900 से अधिक रजिस्ट्रेशन जांच के दायरे में है...