पटना, जून 10 -- बिहार में करीब 4 लाख महिला कर्मचारियों को सरकार आवास की सुविधा मुहैया कराएगी। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने महिला कर्मियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसमें कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी है। कैबिनेट निर्णय के अनुसार बिहार में महिला कर्मचारियों को अपनी पोस्टिंग वाली जगह के पास ही आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई और अहम निर्णय लिए गए। पंचायती राज विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के 8093 पदों का सृजन किया गया है। इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत कार्यालय में की जाएगी। कृषि विभाग में भी 14 नए पदों के सृजन को नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी है। पीएम-जनमन के तहत बिहार के एसटी वर्ग की ...