रांची, मार्च 8 -- झारखंड में महिला दिवस पर मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं को राशि मिलने लगेगी। इनके खाते में जनवरी और फरवरी दो माह की एकमुश्त राशि 5000 रुपये स्थानांतरित की जाएगी। अगस्त 2024 में जब मंईयां योजना की कैबिनेट से स्वीकृति मिली थी, तब इस बात का जिक्र था कि 31 दिसंबर तक सभी रजिस्टर्ड लाभुकों के खाते में राशि जाएगी। लेकिन, इस अवधि तक सभी मंईयां को अपना बैंक खाता आधार से लिंक करा लेना होगा। दिसंबर तक की राशि का भुगतान किया गया। ऐसे में जिनका आधार लिंक नहीं है, ऐसी 4 लाख महिला लाभुकों को अभी मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिल पाएगा। जनवरी माह से भुगतान उन्हीं मंईयां के खाते में करना था, जिसका आधार लिंक था। विभाग द्वारा लाभुकों का सत्यापन तथा आधार सीडिंग का कार्य शुरू किया गया। जांच में एमएमएमएसवाई पोर्टल से 43,85,357 लाभुको...