नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- हुंडई मोटर इंडिया की मार्च 2025 सेल्स का डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में जिन 10 मॉडल को बेच रही है उसमें सबसे कम बिकने वाली कार आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक रही। पिछले 5 महीने से ये कार कंपनी के लिए सबसे कम बिकने वाला मॉडल भी है। पिछले महीने इस कार को महज 19 ग्राहक ही मिले। बता दें कि कंपनी इसे सिंगल वैरिएंट में बेचती है। कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए 4 लाख का डिस्काउंट भी दे रही है। आयोनिक 5 को जनवरी 2023 में 44.95 लाख रुपए की कीमत के साथ लाया गया था। तब से इसकी कीमत बढ़कर 46.05 लाख रुपए हो चुकी है। हालांकि, इस डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 42.05 लाख रुपए रह गई है।हुंडई आयोनिक 5 का स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हुंडई आयोनिक 5 की लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके...