नई दिल्ली, अगस्त 26 -- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अडानी समूह द्वारा कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के अधिग्रहण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी इस शर्त पर दी गई है कि अगर अडानी समूह दिवाला प्रक्रिया के तहत चल रही बोली में सफल होता है, तो वह कंपनी को खरीद सकता है। बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर की कीमत 4 रुपये के स्तर पर है।क्या कहा सीसीआई ने? सीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रस्तावित समझौता अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (एआईडीपीएल) या समूह की किसी अन्य इकाई द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की 100 प्रतिशत तक शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है। सीसीआई ने कहा कि उसने समूह की कंपनियों द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट...