वडोदरा, दिसम्बर 14 -- ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मुंबई से राजस्थान तक एक नई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। यह ट्रेन 4 राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरेगी। इससे इन राज्यों के यात्रियों को बड़ी सहूलियत होगी। पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस एवं अजमेर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (चीफ पीआरओ) विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा अजमेर में उर्स फेस्टिवल के लिए यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं अजमेर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है। ट्रेन संख्या 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस ...