देवघर, जुलाई 4 -- सारठ,प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय सारठ कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। मात्र चार राजस्व कर्मियों के भरोसे अंचल क्षेत्र के 27 पंचायतों का काम काज निर्भर है, जिसमें एक राजस्व कर्मचारी को अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को जाति, आवासीय, आय,चरित्र, ईडब्ल्यूएस, पारिवारिक सूची , वंशावली व दाखिल /खारिज राजस्व रसीद , आपदा समेत भूमि विवाद संबंधित कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि लगभग 70 वर्ष पूर्व वर्ष 1952 में ही अंचल क्षेत्र को 10 हल्का में बांटा गया था, जो आज तक जारी है। जबकि इतने वर्षों में क्षेत्र की जनसंख्या में कई गुणा वृद्धि हुई। जिससे लोगों के कार्यक्षेत्र में भी काफी वृद्धि हुई। वहीं परिवार बढ़ने से जमीन का बंटवारा हो गया, जिससे भूमि संबंधित विवादों ...