नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Rashifal New Year Horoscope 2026: जल्द ही नए साल की शुरूआत होने जा रही है। नए साल अपने साथ कई ग्रह गोचर और नक्षत्र परिवर्तन ला रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल की शुरूआत बेहद खास व अद्भुत मानी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि नए साल की शुरुआत 4 राजयोगों के महासंयोग में होगी। 2026 का नया साल गजकेसरी राजयोग, बुधादित्य राजयोग, मालव्य और शुक्रादित्य राजयोग के संयोग में शुरू हो रहा है। ये सभी राजयोग बेहद शुभ व लाभकारी माने जाते हैं। आइए जानते हैं राजयोग के अद्भुत संयोग में नए साल की शुरूआत किन राशियों के लिए अच्छे दिन ला रही है-4 राजयोग के अद्भुत संयोग में होगी नए साल की शुरूआत, 2026 में इन राशियों की मिलेगा किस्मत का साथमिथुन राशि मिथुन राशि वालों आपके लिए नए साल की शुरुआत में 4 राजयोग का अद्भुत संयोग शुभ साबित ह...