शामली, फरवरी 2 -- मामूली विवाद को लेकर चार युवकों ने मारपीट कर एक युवक को घायल क़र दिया पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के गाँव कनियान निवासी विकास ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गाँव के तुषार ओर रूपेंद्र उसके परिवार से रंजिश रखते है। इसके कारण पूर्व मे भी कई बार इन लोगो ने परिवार के लोगो पर हमला किया है आरोप है कि रविवार सुबह वह अपने खेत पर जा रहा था। तभी रास्ते मे ये दोनों लोग मिले ओर मेरा रास्ता रोककर गाली गलोच शुरू क़र दी। ज़ब मेने विरोध किया तो इन लोगो ने फ़ोन से अपने दो साथी को ओर मौके पर बुला लिया मेरे साथ मारपीट शुरू क़र दी। शोर व हंगामा सुनने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई । जिसके चलते आरोपी युवक पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

हिंदी ...