नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Shukra Pradosh Vrat Kis din hai: प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। हिंदू धर्म में हर महीने के कृष्ण व शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत का विधान है। इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन प्रदोष काल में शिव पूजन करने से जातक को मनवांछित फल के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, साथ ही संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है। हर महीने दो और साल में कुल 24 प्रदोष व्रत किए जाते हैं। इस समय भाद्रपद यानी भादो माह चल रहा है। जानें भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत कब है। शुक्र प्रदोष व्रत कब है: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 05 सितंबर को सुबह 04 बजकर 08 मिनट पर प्रारंभ होगी और 06 सितंबर को सुबह 03 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी। ...