मेरठ, अगस्त 2 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार या पांच अगस्त को मेरठ और सहारनपुर का दौरा कर सकते हैं। उच्चाधिकारियों को शासन से मौखिक सूचना के बाद मेरठ और सहारनपुर में पुलिस, प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। संभावना है कि मुख्यमंत्री मेरठ में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। शासन से मौखिक सूचना के बाद डीएम डॉ .वीके सिंह ने विकास भवन सभागार में नगर निगम, मेडा समेत विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर अधिकारियों को सतर्क कर दिया। सभी विभागों के प्रोजेक्ट का विस्तृत ब्योरा भी तैयार करने को कहा, ताकि मुख्यमंत्री मेरठ दौरे में उन प्रोजेक्ट का लोकार्पण, शिलान्यास कर सकें। अधिकारियों ने मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल परिसर और दिल्ली रोड का भी निरीक्षण किया। उधर, सहारनपुर में भी प्रशासनिक स्तर से तैयारी तेज हो गई है। मौखिक सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री चार अगस्त को प...