नई दिल्ली, जुलाई 3 -- एग्रोकेमिकल कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पहले का नाम नागार्जुन एग्रोकेम) के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। एनएसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 252.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 महीने में कंपनी के शेयरों में 315 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल को एनएसीएल इंडस्ट्रीज में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। 820 करोड़ रुपये में हिस्सा खरीद रही है कोरोमंडलमुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल 820 करोड़ रुपये में एनएसीएल इंडस्ट्रीज (NACL Industries) में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीद रही है। मंजूर किए गए डील स्ट्रक्चर के मुताबिक, कोरोमंडल इंटरनेशनल 10,68,96,146 इक्विटी शेयर खरीदेगी, जो कि एनए...