जयपुर, जुलाई 9 -- भारतीय वायुसेना का एक और जगुआर लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया है। करीब चार महीने के भीतर ही जगुआर का यह तीसरा हादसा है। इससे पहले इसी साल मार्च और अप्रैल में भी एक-एक जगुआर लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गए थे। राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को हुई दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट की मौत हो गई। वायु सेना ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' के आदेश दिये गए हैं। बयान में कहा गया,'वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'इसमें कहा गया,'दुर्घटना में दोनों पायलट की मौत हो गई। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।' यह भी पढ़ें- राजस्थान के चुरू में फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिख...