नई दिल्ली, जून 2 -- रेजेनसेल बायोसाइंस के शेयर चार महीने में ही 23000 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी नैस्डेक में लिस्टेड है। रेजेनसेल बायोसाइंस के शेयर इस साल 3 फरवरी को 3.81 डॉलर पर थे। कंपनी के शेयर 30 मई 2025 को 877 डॉलर पर बंद हुए हैं। रेजेनसेल बायोसाइंस, न्यूरोकॉग्निटिव डिसऑर्डर और डिजेनरेशन के इलाज में काम आने वाली परंपरागत चाइनीज दवाओं के रिसर्च, डिवेलपमेंट और उनके व्यावसायीकरण में लगी हुई है। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। अप्रैल के आखिर से अब तक रेजेनसेल बायोसाइंस के शेयरों में 2500% से अधिक की तेजी आई है। चीन में है कंपनी का मुख्यालयदिलचस्प बात यह है कि कंपनी का मुख्यालय चीन में है। रेजेनसेल बायोसाइंस ( Regencell Bioscience) की शुरुआत साल 2014 में तब हुई, जब कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेम्स चुंग को एक अलग बीमारी के इ...