नई दिल्ली, फरवरी 12 -- स्मॉलकैप कंपनी विमता लैब्स के शेयर 8 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 1183 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद विमता लैब्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर 34 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 4 महीने में कंपनी के शेयरों में 102 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 420 रुपये है। 4 महीने में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसाविमता लैब्स (Vimta Labs) के शेयर पिछले 4 महीने में 102 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2024 को 558.05 रुपये पर थे। विमता लैब्स के शेयर 12 फरवरी 2025 को 1183 रुपये पर जा पहुंचे हैं। यानी,...