रॉयटर्स, जुलाई 1 -- पहले अमेरिका ने ईरान को धमकाया और दो दिन बाद परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की। इसके बाद इजरायल से सीजफायर करवा दिया। अब अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने ईरान के करीबी और लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह को सख्त चेतावनी दी है। ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन हिजबुल्लाह पर अमेरिका ने एक बार फिर सख्ती दिखाई। वॉशिंगटन ने लेबनानी अधिकारियों को 6 पन्नों की शर्तें सौंपते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर नवंबर तक हिजबुल्लाह ने हथियार नहीं डाले, तो इजरायली सैन्य कार्रवाई नहीं रुकेगी। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी विशेष दूत थॉमस बैरक ने 19 जून को बेरूत दौरे के दौरान यह प्रस्ताव लेबनानी सरकार को सौंपा था। इस प्रस्ताव में हिजबुल्लाह समेत अन्य सशस्त्र समूहों के चरणबद्ध निरस्त्रीकरण की योजना दी गई है।प्रस्ताव की प्रमुख बातें अमेरिकी प्रस्...