नई दिल्ली, जून 26 -- ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच नवंबर में होने वाले दो इंटरनेशनल मैचों को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं और यही वजह है कि चार महीने पहले ही सिडनी (वनडे मैच) और कैनबरा (टी20 मैच) में होने वाले मुकाबले के लिए टिकट बिक चुके हैं। इस सीरीज को लेकर फैंस काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और खासकर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय बढ़चढ़ मैचों का टिकट खरीद रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली सफेद गेंद की सीरीज के आठ मैचों के लिए 90,000 टिकट बिक चुके हैं, जबकि दो सप्ताह पहले ही बुकिंग काउंटर खोले गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक बेची गई टिकटों में से 16 प्रतिशत से अधिक टिकटें भारतीय प्रशंसक क्लबों द्वारा खरीदी गईं, इस दौरान एक व्यक्ति ने सर्वाधिक टिकट खरीदने का रिकॉर्ड भी बनाया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक (इवें...