नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Devshayani Ekadashi Katha in Hindi: सनातन धर्म में कई ऐसी कहानियां हैं जिनके आधार पर वर्षों से व्रत और तमाम तरह की पूजा विधि चली आ रही हैं। कुछ किस्से तो ऐसे हैं जिन्हें सुनते हुए ही कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए। हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी को काफी पवित्र और अहम माना गया है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीविष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं। वेद पुराणों से लेकर हिंदू धर्म ग्रंथों में विष्णुजी को ही पूरी ब्रह्मांड का पालनहार और संरक्षक माना गया है। ऐसे में सोचने वाली बात है कि अगर वो योगनिद्रा में चले जाते हैं तो इस ब्रह्मांड की रक्षा कौन करता है? चलिए जानते हैं कि आखिर शास्त्रों में क्या लिखा हुआ?कौन करता है ब्रह्मांण की रक्षा? बता दें कि विष्णुजी कुल चार महीने के लिए योगनिद्रा में जाते हैं। इस टाइमलाइन को चातुर्मास कहा...