नई दिल्ली, फरवरी 5 -- संगम फिनसर्व (Sangam Finserv) अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। संगम फिनसर्व के शेयर इसी हफ्ते बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी 2025 फिक्स की है। संगम फिनसर्व के शेयर बुधवार को BSE में 333.80 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में एक महीने में 33 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। एक साल में 277% उछल गए हैं कंपनी के शेयरसंगम फिनसर्व के शेयर पिछले एक साल में 277 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 फरवरी 2024 को 88.56 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 फरवरी 2025 को 333.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में संगम फिनसर्व के शेयरों में 2...