नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। यूनिफिन्ज कैपिटल के शेयर सोमवार को BSE में 19 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 645 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। मल्टीबैगर कंपनी निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। पिछले दो साल में यूनिफिन्ज कैपिटल के शेयरों में 1000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इसी हफ्ते है बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेटनॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया (Unifinz Capital) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 फिक्स की है। यूनिफिन्ज कैपिटल इंडिया अपने शेयरधारकों को पहली बार बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी में ...