नई दिल्ली, जनवरी 6 -- झारखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 35 साल के एक युवक ने करीब सात साल तक खुद को बड़ा सरकारी अफसर बताकर लोगों को गुमराह किया। शख्स ने चार बार UPSC परीक्षा दी थी, लेकिन हर बार फेल हो गया। जब कामयाबी हाथ नहीं लगी तो पिता की नजरों में खुद को कामयाब दिखाने के लिए उसने अफसर बनने का नाटक रचा।खुदको बताता ओडिशा कैडर का IAS अधिकारी आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो झारखंड के कुंखी इलाके का रहने वाला है। यह मामला 2 जनवरी को सामने आया, जब राजेश एक जमीन विवाद के सिलसिले में हुसैनाबाद पुलिस स्टेशन पहुंचा। वहां उसने खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर का IAS अधिकारी बताया। उसने दावा किया कि वह फिलहाल भुवनेश्वर में चीफ अकाउंट्स ऑफिसर (CAO) के पद पर तैनात है। यह भी पढ़ें- फुटबॉल प्लेयर अनुष्का मुंडा ने हेमंत स...